पलामू में तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी का समापन

News Aroma Media
1 Min Read

मेदिनीनगर: शहर के गांधी स्मृति टॉउन हॉल (Gandhi Smriti Town Hall) में चल रही तीन दिवसीय चित्र प्रदर्शनी (Photo Gallery) का समापन शनिवार को हो गया।

मौके पर उपायुक्त आंजनेयुलु डोड्डे (DC Anjaneyulu Dodde) ने कहा कि आज जो बच्चे यहां खिलखिलाकर हंस-बोल रहे हैं यह भारतीय संविधान (Indian Constitution) के कारण ही संभव हो पाया है।

हमारे महान नेतृत्वकर्ताओं ने देश का महान संविधान बनाया है और सभी लोगों को बराबरी का अधिकार दिया है। आज एक गरीब भी अधिकारी (Officer) बन सकता है और समान मौके पास सकता है।

Share This Article