CPIM माकपा का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन 9 जनवरी से

News Update
2 Min Read
#image_title

Three-day state Conference of CPIM CPI(M): शहर के मेन रोड स्थित CPIM (माकपा) कार्यालय में पार्टी की राज्य कमेटी की बैठक (Meeting) हुई।

बैठक में पार्टी के दो पोलित ब्यूरो सदस्य, पूर्व सांसद वृंदा करात और डॉ रामचंद्र डोम की उपस्थित में विधानसभा चुनाव की समीक्षा की गयी। साथ ही राज्य के मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त किया गया।

इस अवसर पर CPM का तीन दिवसीय राज्य सम्मेलन (Three Day State Conference) 9 से 11 जनवरी तक नामकुम में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। सम्मेलन में राज्य भर में जिला सम्मेलनों से निर्वाचित 347 प्रतिनिधि और 19 दर्शक शामिल होंगे।

115 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया

पार्टी के राज्य सचिव प्रकाश विप्लव (Prakash Viplav) ने कहा कि वे राज्य भर में फैले CPM के 5505 पार्टी सदस्यों का प्रतिनिधित्व करेंगे।

सम्मेलन की तैयारी के लिए साहित्यकार और भारतीय प्रशासनिक सेवा के पूर्व अधिकारी एवं ट्राइबल रिसर्च संस्थान के पूर्व निदेशक डॉ रणेन्द्र की अध्यक्षता में 115 सदस्यीय स्वागत समिति का गठन किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

स्वागत समिति में प्रगतिशील, जनवादी साहित्य कला एवं संस्कृति के क्षेत्र से जुड़े व्यक्तियों, ट्रेड यूनियनों, महिलाओं, युवाओं तथा छात्रों के जनसंगठनो सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों को भी शामिल किया गया है।

स्वागत समिति के सचिव पार्टी की रांची (पश्चिम) जिला कमेटी के जिला सचिव प्रफुल्ल लिंडा एवं संयुक्त सचिव रांची (पूर्वी) के जिला सचिव दिवाकर सिंह मुंडा तथा कोषाध्यक्ष अमल आजाद होंगे।

सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के दिवंगत महासचिव सीताराम येचुरी के नाम पर होगा। सम्मेलन के सभागार का नाम पं. बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य के स्मृति में रखा गया है। सम्मेलन के मंच का नाम शहीद सुभाष मुंडा मंच होगा। यह जानकारी राज्य सचिव ने प्रकाश विप्लव ने दी।

Share This Article