खूंटी: जिला के खूंटी तथा रनिया थाना क्षेत्रों में सोमवार देर शाम हुई तीन अलग-अलग दुर्घटनाओं में दो महिला सहित तीन लोगों की मृत्यु हो गई। मंगलवार को तीनों शवों को पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में किया गया।
मृतकों में तोरपा थाना अंतर्गत ओकड़ा करंजटोली गांव निवासी 20 वर्षीय युवती सेवेमंती होरो, पश्चिम सिंहभूम जिले के गुदड़ी थाना अंतर्गत जोजोवीर गांव निवासी 15 वर्षीय चमना सोए तथा रनिया हरिजन टोली निवासी 45 वर्षीय महिला प्यारी देवी शामिल हैं।
जानकारी के अनुसार खूंटी के सिंबूकेल गांव में रह रही 20 वर्षीय युवती सेवेमंती होरो सोमवार देर शाम एक तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से गंभीर रूप से घायल हो गई।
घायल युवती को तुरंत सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
दूसरी ओर रनिया थाना क्षेत्र की सोमवार साप्ताहिक हाट से खरीदारी कर साइकिल से घर लौट रहे चमना सोए की एक अज्ञात ऑटो की चपेट में आने से मौत हो गई। 45 वर्षीय महिला प्यारी देवी की भी रनिया थाना क्षेत्र में एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई।