Sanjivani Buildcon case : SDJM Rupam Smriti Toppo की अदालत ने Ranchi में जमीन और फ्लैट घोटाले में Sanjivani Buildcon के तीन निदेशकों को तीन-तीन साल की सजा सुनाई है। इन निदेशकों में Shyam Kishor Gupta, Anamika Nandi और Anita Dayal Nandi शामिल हैं।
साथ ही सभी पर 5-5 हजार का जुर्माना भी लगाया है। जुर्माना नहीं भरने पर आरोपितों को छह-छह माह की अतिरिक्त सजा काटनी होगी।
यह मामला जमीन और फ्लैट घोटाले से जुड़ा है, जब संजीवनी बिल्डकॉन ने वर्ष 2013 में रांची के लोगों को जमीन और फ्लैट के नाम पर ठगी की थी। कंपनी ने कई जमीनें लीं, लेकिन जमीन मालिकों को पैसा नहीं दिया। इसके अलावा, Flat देने के नाम पर मोटी रकम वसूल कर लोगों को फ्लैट नहीं दिए गए।
इस मामले में CBI ने कार्रवाई की थी। न्यायालय में सुनवाई के दौरान CBI ने आठ गवाह पेश किए थे। इन गवाहों के आधार पर कोर्ट ने आरोपितों को दोषी पाते हुए सजा सुनाई।