चाईबासा में सर्च ऑपरेशन के दौरान मिले तीन IED बम

जिले के टोंटो थाना क्षेत्र में तीन IED बम बरामद कर निरोधक दस्ते के सहयोग से मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया गया। नक्सलियों के खिलाफ रविवार को चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका और रेंगडा़हातु जंगली व पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों ने पांच-चांच किलोग्राम के इन आइईडी बमों को बरामद किया।

News Aroma Media
1 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के टोंटो थाना क्षेत्र (Tonto Police Station) में तीन IED बम बरामद कर निरोधक दस्ते के सहयोग से मौके पर ही निष्क्रिय (Inactive) कर दिया गया।

नक्सलियों के खिलाफ रविवार को चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान सुरक्षा बलों ने टोंटो थाना क्षेत्र अंतर्गत तुम्बाहाका और रेंगडा़हातु जंगली व पहाड़ी रास्ते में सुरक्षाबलों ने पांच-चांच किलोग्राम के इन IED बमों को बरामद किया।

उल्लेखनीय है कि दस अक्टूबर से पुलिस और CRPF जवान टोंटो थाना क्षेत्र के हुसिपी, राजाबासा, तुम्बाहाका, रेंगडा, पाठतोरब, गोबुरु, लुईया एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्ती क्षेत्र तथा गोइलकेरा थाने के कुईड़ा, छोटा कुईड़ा, मारादिरी, मेरालगड़ा, हाथीबुरु, तिलायबेड़ा, बोयपाईससाग, कटम्बा, बायहातु, बोरोय, लेमसाडीह के सीमावर्ती क्षेत्रों में सर्च ऑपरेशन (Search Operation) चला रही हैं।

सूचना है कि भाकपा माओवादी नक्सली नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांड़े, अजय महतो, सागेन अंगरिया, अश्वनी का दस्ता कोल्हान के जंगलों में भ्रमणशील है।

Share This Article