दुमका: जामा थाना क्षेत्र की ढोड़ली पंचायत (Dhodli Panchayat) के बलमडीह गांव के पास गुरुवार को खाली Tractor के असंतुलित होकर पलट जाने से ड्राइवर समेत तीन मजदूरों की दब कर मौत हो गई। जामा थाने की पुलिस ने क्रेन की मदद से ट्रैक्टर को हटाया और नीचे दबे तीनों के शवों को बाहर निकाला।
मृतक मजदूरों की पहचान जामा थाना क्षेत्र के नयाडीह गांव के विनोद बास्की, मैनेजर बास्की और उसके साले संजय सोरेन के रूप में हुई है। तीनों की उम्र 20 वर्ष के आसपास बतायी गई है। संजय सोरेन पालोजोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत भुरकुंडी गांव का रहने वाला था। वह बहनोई मैनेजर बास्की के नयाडीह गांव स्थित घर पर रहकर मजदूरी करता था। दुर्घटनाग्रस्त ट्रैक्टर जरमुंडी थाना क्षेत्र के रायपार गांव के निवासी यादव का है।
थाना प्रभारी उत्तम कुमार पासवान ने बताया कि तीनों शवों को पोस्टमार्टम (post mortem) कराने के लिए सुरक्षित रखा गया है। साथ ही ट्रैक्टर को भी जब्त कर लिया गया है। शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया जायेगा।