रांची में यहां चोरी के आरोप में दो नाबालिग समेत तीन की पिटाई, कॉलोनी वालों ने बाल भी काट दिये

Central Desk
2 Min Read

रातू (रांची) : चोरी के आरोप में दो नाबालिग लड़कों और एक युवक की मुहल्लेवासियों ने पिटाई कर दी। बताया जा रहा है कि मुहल्ले के करीब 50 लोगों ने इन आरोपियों को पीटा।

पिटाई करने के बाद मुहल्ले के लोगों ने तीनों आरोपियों के बाल भी काट दिये। घटना रातू थाना क्षेत्र स्थित अलकमर कॉलोनी की है।

जिस घर में चोरी करने का आरोप तीनों पर लगा है, वह अलकमर कॉलोनी के रोड नंबर सात में स्थित है, जो शबाना परवीन का घर है।

24 अक्टूबर को शबाना परवीन अपने परिवार के साथ अलकमर कॉलोनी रोड नंबर दो में देवर की शादी में शामिल होने गयी थीं। अहले सुबह करीब चार बजे जब शबाना परवीन अपने घर लौटीं, तो पाया कि घर के अंदर से आवाजें आ रही हैं।

इस पर उन्होंने शोर मचाया। उनका शोर सुनकर कॉलोनी के लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आये और तीनों आरोपियों को धर-दबोचा।

- Advertisement -
sikkim-ad

पकड़े गये आरोपियों में दो नाबालिग लड़के और एक युवक तौफीक अंसारी उर्फ छोटू शामिल हैं। पुलिस ने तौफीक अंसारी को जेल और दोनों नाबालिगों को बाल सुधारगृह में भेज दिया है।

इधर, चोरी के आरोप में पकड़े गये आरोपियों ने कहा कि उन्हें काफी पीटा गया। पीटनेवालों में 50 से अधिक लोग शामिल थे।

इसके बाद कॉलोनी के नजरुल और राज ने तीनों के बाल काट दिये। पुलिस को घटना की जानकारी मंगलवार को मिली, उसके बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को पकड़ा। पिटाई के संबंध में रातू थानेदार ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Share This Article