Latehar News: मनिका थाना क्षेत्र अंतर्गत मांधनिया गांव रोझवा नदी के पास अज्ञात ट्रैक्टर (Tractor) ने दो बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। घटना में बाइक (Bike) सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
वहीं पाकर टक्कर ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर भाग निकला। घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने घायलों (Injured) को निजी वाहन द्वारा तुंबागड़ा हॉस्पिटल पहुंचाया।
घायलों की पहचान
घायलों की पहचान मतनाग निवासी शमशाद अंसारी, और बरवैया निवासी रितेश विश्वकर्मा और प्रेम बैठा के रूप में हुई है। प्राथमिक इलाज के बाद घायलों को डालटेनगंज सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया।
ग्रामीणों ने बताया कि हर दिन बकोरिया के ट्रैक्टर द्वारा अवैध तरीके से बालू की ढुलाई इस क्षेत्र में की जाती है।
ट्रैक्टर लदा बालू लेकर भागने के कारण ट्रैक्टर चालक अत्यधिक स्पीड (Extreme Speed) में गाड़ी चलाते हैं। जिस कारण ये दुर्घटना (Accident) होती है।