लोहरदगा: जिला के कैरो-चट्टी सड़क (Kairo-Chatti Road) पर चेरिमा गांव के समीप एक ऑटो और बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल (Injured) हो गए।
मामले में मिली जानकारी के अनुसार रांची जिले (Ranchi District) के नरकोपी थाना क्षेत्र के डोरंडा पीपरटोली निवासी सुरेश लोहरा अपने हीरो होंडा मोटरसाइकिल से चट्टी की तरफ से अपने घर जा रहे थे।
वहीं बेड़ो थाना क्षेत्र के पांडेपरा के लोग विवाह कार्यक्रम में शामिल होकर ऑटो से अपने घर लौट रहे थे।
स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को RIMS भिजवाया
इसी दौरान चेरिमा गांव के पास बाइक और ऑटो आपस में टकरा गई। जिससे बाइक सवार सुरेश लोहरा 18 वर्ष और आटो में सवार रीना देवी 38 वर्ष, नीलमुनी कुमारी 17 वर्ष घायल हो गई।
वहीं घटना की सूचना पाकर कैरो थाना ASI SN दास घटनास्थल पर पहुंचे और स्थानीय लोगों के सहयोग से घायलों को RIMS भिजवाया।