गुमला: घाघरा प्रखंड (Ghaghra block) के कुहीपाठ जामटोली गांव में सोमवार शाम आसमानी बिजली (Sky Lightning) की चपेट में आने से एक लड़की समेत 3 लोगों की मौत हो गई।
मरने वालों में सविता कुमारी (16) , दीपक साहु (10) और चेगरी गांव के सोमा उरांव (46) की मौत हो गई। वहीं सीमा कुमारी (13) घायल हो गई।
खेत में चरा रहा था बैल
बताया जाता है कि गांव के समीप बगीचा में सविता,दीपक और सीमा आम चुन रहे थे।
सोमा उरांव खेत में बैल चरा रहा था। अचानक हुए वज्रपात की चपेट में आने से तीनों की मौत हो गई।