गिरिडीह: जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों की मौत हो गयी। जानकरी के अनुसार गिरिडीह मुफस्सिल थाना इलाके के गुजियाडीह स्थित पुरानी हवेली में एक युवक की हत्या कर दी गयी है।
युवक का सिर कूचा हुआ पाया गया। ऐसे में मृतक की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है।
मामले की सूचना मिलते ही मुफस्सिल थाना प्रभारी रत्नेश मोहन ठाकुर, सअनि जितेंद्र कुमार, अनिल उरांव मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी है। इसके साथ ही पुलिस मृतक की पहचान करने में जुट गई है।
वहीं बगोदर थाना क्षेत्र के बगोदर सरिया रोड अम्बाडीह मोड के पास गुरूवार की रात एक बाइक अनियंत्रित होकर रोड किनारे पेड से टकरा गई।
इससे बाइक चालक युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
मृतक युवक की पहचान सरिया थाना क्षेत्र चौधरीडीह के प्रवीण विश्वकर्मा (25) के रूप हुई। सूचना पाकर बगोदर थाना पुलिस शुक्रवार की सुबह घटनास्थल पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया।
घटना के बाबत बताया जाता है कि युवक घर के बगल के एक रिश्तेदार को बाइक से डुमरी से छोड कर वापस घर सरिया लौट रहा था।
तभी बगोदर सरिया रोड अम्बाडीह मोड के पास तेज रफ्ताऱ बाइक अनियंत्रित होकर पेड जा टकराई।
इधर, पंचबा थाना क्षेत्र में हाईस्कूल के समीप शुक्रवार को कुंए से पुलिस ने शव बरामद किया है।
शव की पहचान पंकज लाहेरी (35) पंचबा के रूप में हुई है। बताया गया कि युवक दो दिनों से लापता था।