दुमका: जिले के अलग-अलग दो थाना क्षेत्रों में सड़क हादसों (Road Accidents) में तीन की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया।
पहली घटना रानेश्वर थाना (Raneshwar police station) क्षेत्र के दुमका सिउड़ी मुख्य पथ (Dumka Siudi Main Road) पर झुमरी जोरिया पुल (Jhumri Joria Bridge) तीखा मुड़ाव के समीप बुधवार को हुई, जिसमें दो व्यक्तियों की मौत हो गई।
तीनों पश्चिम बंगाल के सावड़ाकुड़ी, जयपुर के रहने वाले
जानकारी के अनुसार बजाज पल्सर नंबर WB 54 AB 9200 में तीन व्यक्ति सवार होकर पश्चिम बंगाल के ओर जा रहा था। इस बीच अज्ञात वाहन की टक्कर से चालक का संतुलन बिगड़ा एवं तीखा मुड़ाव में लगे रेलिंग में बाइक टकरा गई।
दुर्घटना (Accident) में दो की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरा सवार युवक को कमर में चोट आयी, जिसका इलाज CHC, रानेश्वर में चल रहा है।
इलाजरत बप्पा मेहरा ने बताया कि मृतक का नाम लालटू एवं हान्दू है। तीनों पश्चिम बंगाल के सावड़ाकुड़ी, जयपुर (Jaipur) के रहने वाला है।
दूसरी घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र की
दूसरी घटना गोपीकांदर थाना (Gopikander Police Station) क्षेत्र के छतरचुआ गांव में समीप घटी। यहां ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार युवक की मौत हो गई। युवक की पहचान थाना क्षेत्र के छतरचुआ गांव निवासी निरोज हांसदा (28) के रूप में हुई।
गोपीकांदर पुलिस ने भाग रहे ट्रेलर ट्रक को जब्त कर लिया है। दुर्घटना के संबंध में बताया जाता है कि निरोज गोपीकांदर की ओर से वापस घर जा रहा था। इसी बीच घर के समीप ही सामने से आ रही ट्रेलर ट्रक ने बाइक सवार निरोज को रौंद दिया।