तीन नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर की नोक पर व्यवसायी से छीने 5 लाख नगद और लैपटॉप

मामले की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस व SDPO अजीत कुमार विमल घटनास्थल पहुंचे

News Update
1 Min Read

पाकुड़: नगर थाना (City ​​Police Station) क्षेत्र के हरिणडांगा बाजार (Haridanga Bazar) में शनिवार की देर रात तीन नकाबपोश अपराधियों ने रिवाल्वर (Revolver) की नोक पर व्यवसायी संतोष केजरीवाल से पांच लाख रुपए नगद व एक लैपटॉप (Laptop) छीन कर भाग गए।

मामले में पीड़ित संतोष केजरीवाल ने बताया कि उन्होंने लुटेरों के साथ करीब 10 मिनट तक संघर्ष किया और खुद को बचाने की कोशिश की।

लेकिन एक नकाबपोश अपराधी ने मेरे सिर पर रिवाल्वर की बट से हमला कर दिया और बैग छीन कर भाग गया।

जांच के दौरान बरामद किए गए जिंदा कारतूस

बैग में पांच लाख रुपए नगद व लैपटॉप था जिसमें बिजनेस का सारा हिसाब था। छिनतई के दौरान एक अपराधी बाइक को स्टार्ट किए हुए था जिसपर दोनों नकाबपोश बैठ कर फरार हो गए।

मामले की सूचना पाकर नगर थाना पुलिस व SDPO अजीत कुमार विमल घटनास्थल पहुंचे।

- Advertisement -
sikkim-ad

SDPO ने मुआयना कर आस पास के CCTV फुटेज खंगाले लेकिन पुलिस के हाथ अब तक कुछ भी नहीं लगा। वहीं जांच के दौरान घटनास्थल से एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।

Share This Article