चाईबासा में 2 लाख के इनामी PLFI एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादी गिरफ्तार

News Aroma Media

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (चाईबासा )जिले की पुलिस ने प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन पीएलएफआई के एरिया कमांडर सहित तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार उग्रवादियों में पीएलएफआई के एरिया कमांडर सुजीत कुमार राम उर्फ साहू, राजू भुईया और महावीर सिंह शामिल है।

इनके पास से पांच राइफल, सात मैगजीन, एक देशी पिस्टल, 17 गोलियां , एक डबल बैरल बंदूक, आठ गोलियां, 7.65 बोर का 30 गोली, तीन वायरलेस, वॉकी टॉकी चार्जर, आठ मोबाइल , पीएलएफआई का पर्चा, पीएलएफआई लेवी का रसीद, 50 हजार नगद और सिम कार्ड बरामद किया गया है।

चाईबासा एसपी अजय लिंडा ने शनिवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि पीएलएफआई का एरिया कमांडर आनंदपुर थाना क्षेत्र के भुइया टोली में एक नवनिर्मित मकान में ठहरे हुए हैं।

सूचना के बाद एक विशेष टीम का गठन किया गया टीम ने छापेमारी कर तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया।

एरिया कमांडर सुजीत साहू पर लेवी, मारपीट के कई मामले चल रहे हैं। साहू पर झारखंड सरकार की ओर से दो लाख का ईनाम रखा था।