गढ़वा में चोरी के आरोप में एक युवक सहित तीन नाबालिग गिरफ्तार

उसके साथ तीन नाबालिग भी पकड़े गए हैं। युवक को जेल, जबकि नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया।

News Aroma Media
1 Min Read

गढ़वा: सोनपुरवा शिव ढोंढ़ा में एक घर में चोरी करने के दौरान एक युवक सहित तीन नाबालिग धराए। जिसके बाद उन्हें पुलिस के हवाले कर दिया गया।

गिरफ्तार युवक सोनपुरवा निवासी राजा गोंड के पास से चोरी का गैस सिलेंडर, एक पुराना मिक्सी, एसी, TV और साड़ी पुलिस ने बरामद हुआ। बता दें कि चोरों ने सोनपुरवा शिव ढोंढ़ा निवासी अभय तिवारी के घर में चोरी की थी।

क्या है मामला?

28 नवंबर को सोनपुरवा (Sonpurwa) के शिव ढोंढ़ा निवासी अभय तिवारी के घर में चोरी हुई थी।

अभय की पत्नी रोशनी देवी ने गढ़वा थाने में प्राथमिक दर्ज करायी थी। जिसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर राजा गोंड़ को गिरफ्तार किया।

उसके साथ तीन नाबालिग भी पकड़े गए हैं। युवक को जेल, जबकि नाबालिग बच्चों को बाल सुधार गृह भेजा गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article