लखीमपुर खीरी: जनपद में हुए हिंसा मामले में तीन और आरोपितों को क्राइम ब्रांच की टीम ने गिरफ्तार किया है। अब तक इस केस से जुड़े मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा समेत 13 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं।
एसआईटी दल में शामिल अपर पुलिस अधीक्षक अरुण कुमार ने शनिवार को इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि गिरफ्तार आरोपितों से पूछताछ के दौरान कई लोगों के नाम सामने आये हैं। अब उनकी गिरफ्तारियां तेज कर दी गई है।
इसी कड़ी में क्राइम ब्रांच और स्वॉट टीम ने बीती रात को आरोपित मोहित त्रिवेदी, रिंकू राना और धर्मेंद्र को गिरफ्तार किया है।
आरोप है कि यह तीनों घटना के समय स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार थे। इन तीनों आरोपितों को शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। इन तीनों से पूछताछ के लिए 14 दिन की रिमांड अर्जी कोर्ट से ली जायेगी।
एएसपी ने बताया कि अभी तक इस मामले में मुख्य आरोपित आशीष मिश्रा, अकिंत दास समेत 13 लोगों की गिरफ्तारियां की जा चुकी है, अन्य लोगों की भी जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जायेगी।