चतरा में तीन अफीम तस्कर गिरफ्तार

Digital News
1 Min Read

चतरा: हंटरगंज थाना (Hunterganj Police Station) पुलिस ने तीन अफीम (Opium) तस्कर को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार (Arrested) तस्करों (Smugglers) में अमित रंजन कुमार उर्फ पम्पू कुमार, बिरेन्द्र यादव और नंदकिशोर कुमार यादव उर्फ नंदू यादव शामिल है। इनके पास से 02.830 किग्रा अफीम और तीन मोबाईल फोन (Mobile Phone) बरामद किया गया है।

पूछताछ के आधार पर कुछ लोगों को गिरफ्तार किया गया

सदर SDPO अविनाश कुमार ने बुधवार को बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि दो अफीम तस्कर (Opium Smuggler) अपने साथ अफीम लेकर बेचने के लिए बाहर जाने वाले है। सूचना के बाद एक टीम (Team) का गठन किया गया ।

टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए हंटरगंज पुलिस ने हंटरगंज जोरी मुख्य सडक गोडवाली गोड के पास से अमित रंजन कुमार और विरेन्द्र यादव को 02.830 किलोग्राम अफीम (Opium) के साथ रंगे हाथ गिरफ्तार किया ।

दोनों से अफीम के संबंध में पूछताछ के आधार पर नंदकिशोर कुमार यादव को गिरफ्तार किया गया तथा अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article