मेदिनीनगर: हरिहरगंज थाना क्षेत्र के शिकारपुर गांव में शुक्रवार को आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत (Death) हो गई।
मृतकों में चिंता देवी के (38), पूजा कुमारी (14) और शारदा कुमारी (12) शामिल हैं। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।
ग्रामीणों ने बताया कि बिजली की कड़क इतनी तेज थी कि लोग घरों में दुबक गए। जबकि इस दौरान मवेशी चराने के क्रम में दोनों मां -बेटी वज्रपात (Thunderclap) से बचने के लिए महुआ पेड़ के नीचे जा छिपे।
जानकारी केअनुसार जिले के छतरपुर इलाके में भी करीब आधे घंटे तक जबरदस्त वज्रपात हुआ है ।