चाईबासा में PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

News Alert
1 Min Read

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम (Chaibasa) के बंदगांव बाजार से पुलिस ने उग्रवादी संगठन PLFI के तीन उग्रवादियों (PLFI militants) को गिरफ्तार किया है।

SP को गुप्त सूचना मिली थी कि PLFI के कुछ सक्रिय सदस्य बंदगांव बाजार में दुकान वालों से रंगदारी लेने आये हैं। सूचना के बाद SP ने तत्काल एक टीम का गठन किया।

टीम का नेतृत्व थाना प्रभारी विकास कुमार कर रहे थे। टीम उक्त स्थान पर पहुंची और छापेमारी की। इस दौरान PLFI के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार (Arrested) किया।

कुछ नक्सली भागने में सफल रहे

गिरफ्तार उग्रवादियों (Arrested militants) में बंदगांव थाना के कटवा गांव निवासी मंदरु बोदरा उर्फ जोटो, फगुवा बोदरा उर्फ हेटो और बंदगांव थाना के ईटी गांव निवासी दुमसी बोदरा है।

जबकि कुछ नक्सली भागने में सफल रहे। पुलिस ने गिरफ्तार Naxalites के पास से दो गोली, एक चाकू और लेवी लिखा पर्चा भी बरामद किया है। तीनों से पूछताछ की जा रही है। फरार उग्रवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article