Three PLFI Militants Arrested: पुलिस ने छापामारी कर नक्सली संगठन PLFI के सब जोनल कमांडर समेत तीन नक्सलियों को गिरफ्तार (Naxalites Arrested) कर लिया है।
गिरफ्तार नक्सलियों में बालूमाथ निवासी सब जोनल कमांडर रामविजय सिंह, हेरहंज निवासी रूपेश राम और चंदवा निवासी धर्मेंद्र लोहरा शामिल हैं। पुलिस ने उनके पास से PLFI का पर्चा और तीन मोबाइल जब्त किया है।
पुलिस ने उनके पास से कुछ पर्चा भी बरामद किया
बालूमाथ DSP आशुतोष कुमार सत्यम (DSP Ashutosh Kumar Satyam) ने सोमवार को पत्रकार वार्ता में बताया कि उग्रवादी संगठन PLFI का सब जोनल कमांडर राकेश उर्फ राम विजय लोहरा पिछले पिछले दिनों एक संवेदक को रंगदारी के लिए धमकी दिया था। संवेदक के द्वारा इस मामले को लेकर हेरहंज थाना में प्राथमिक की दर्ज कराई गई थी।
इसी बीच रविवार की रात लातेहार पुलिस अधीक्षक को गुप्त सूचना मिली कि PLFI का सबजोनल कमांडर राकेश अपने कुछ साथियों के साथ हेरहंज की ओर एक मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा है।
सूचना के बाद पुलिस की टीम ने छापामारी (Raid) कर तीनों उग्रवादियों को पकड़ लिया। पूछताछ के क्रम में उग्रवादियों ने बताया कि वे लोग रंगदारी मांगने जा रहे थे। पुलिस ने उनके पास से कुछ पर्चा भी बरामद किया।
उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी दल में थाना प्रभारी विक्रम कुमार, सुबोध कुमार सिंह समेत अन्य पुलिस अधिकारियों की भूमिका महत्वपूर्ण रही।