पश्चिम सिंहभूम में PLFI के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

बताया जाता है कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन PLFI के तीन उग्रवादी मोटरसाइकिल में घूम रहे हैं।

News Update
1 Min Read
#image_title

पश्चिम सिंहभूम: आनंदपुर थाना (Anandapur Police Station) क्षेत्र से PLFI के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया।

गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से दो अवैध लोडेड देशी कट्टा (Illegal Loaded Country Gun) एवं एक अवैध लोडेड देशी सिक्सर और PLFI पर्चा आदि बरामद किए गए हैं।

उग्रवादियों में अमित तोपनो बीयेस लखवा और सन्तु लखवा उर्फ संतोष लखवा शामिल हैं। तीनों सभी आनंदपुर थाना क्षेत्र के बेड़ातुलुण्डा गांव निवासी हैं।

PLFI के तीन उग्रवादी मोटरसाइकिल में घूम रहे हैं

बताया जाता है कि SP को गुप्त सूचना मिली थी कि प्रतिबंधित संगठन PLFI के तीन उग्रवादी मोटरसाइकिल में घूम रहे हैं।

सूचना मिलते ही अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी, मनोहरपुर अजीत कुमार कुजूर के मार्ग दर्शन में पुलिस निरीक्षक फागु होरो मनोहरपुर अंचल के नेतृत्व में छापामारी (Raid) दल का गठन कर आनन्दपुर थाना गेट के बाहर सघन वाहन जांच (Vehicle Checking) प्रारम्भ किया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article