कोडरमा में दो बाइक की टक्कर में तीन पुलिसकर्मी घायल, दो RIMS रेफर

Digital News
1 Min Read

कोडरमा/रांची: जिले के तिलैया थाना (Tilaiya Police Station) क्षेत्र के सतपुलिया के पास दो बाइक (Bike) की आपस में जोरदार टक्कर में पुलिस (Police) के तीन जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना बीती रात लगभग 9.30 बजे की है।

घायलों की पहचान झुमरीतिलैया निवासी (Resident of Jhumritilaiya) दयानंद मंडल (40), राजकुमार तुरी (32), अर्जुन यादव (34) के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार बाइक (Bike) से तिलैया की तरफ जाने के दौरान सतपुलिया के पास दो बाइक के जोरदार टक्कर होने से दोनों बाइक में सवार 3 जवान गंभीर रूप से घायल हो गए।

घटना की सूचना तिलैया पुलिस को मिलने के बाद तीनों घायलों को कोडरमा (Koderma) सदर अस्पताल (Sadar Hospital) लाया गया, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक इलाज के बाद दो जवानों को RIMS रेफर कर दिया।

Share This Article