बोकारो में साल के पहले दिन हुई तीन सड़क दुर्घटना, 7 हुए जख्मी

News Aroma Media
1 Min Read

बोकारो : साल 2023 के पहले दिन ही रविवार की रात तीन विभिन्न सड़क दुर्घटनाओं (Road Accidents) में कुल सात लोग जख्मी हुए हैं। सभी दुर्घटना बाइकों के बीच भिडंत से हुई है।

पहली घटना चास मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अलकुसा धन डबरा के पास हुई, जिसमे दो मोटरसाइकिलों (Motorcycles) के बीच हुए सीधी टक्कर में दो व्यक्ति घायल हो गये।

स्कूटी के बीच टक्कर में दो लोग जख्मी

दूसरी घटना चमचोंबाद में घटी। इस घटना में एक बाइक अनियंत्रित होकर पलट गयी और बाइक सवार बुरी तरह जख़्मी हो गया।

वहीं तीसरी घटना पिंड्रजोरा के समीप राष्ट्रीय राजमार्ग पर घटी। जहां एक बाइक व स्कूटी (Bike And scooty) के बीच टक्कर में दो लोग जख्मी हो गए हैंS

Share This Article