चाईबासा में आग लगने से तीन दुकान और एक मोटरसाइकिल गैरेज जलकर राख

घटना से प्रभावित लोगों के अनुसार तीनों दुकान में करीब आठ लाख रुपए का सामान रखा था। इसमें दो चप्पल की दुकान और एक Motorcycle Garage था

News Desk
2 Min Read

पश्चिमी सिंहभूम: जिले के सोनुआ बाजार (Sonua Bazar) में गुरुवार देर रात आग लग जाने से दो Footwear सहित तीन दुकानें और एक मोटरसाइकिल गैरेज (Motorcycle Garage) जलकर राख हो गई। इस घटना में लाखों रुपए के नुकसान होने का अनुमान है।

आग तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया

शुक्रवार को स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार को सोनवा बाजार (Sonwa Bazar) में साप्ताहिक हाट बाजार (Weekly Haat Bazaar) लगा हुआ था।

बाजार में कचरा जमा हुआ था तो देर शाम कुछ लोगों ने उसमें आग लगा दी। रात लगभग 12 बजे आग धीरे-धीरे बढ़ती गई और तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया।

दमकलकर्मी ने दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया

स्थानीय लोगों ने तत्काल इसकी सूचना Sonua Police Station प्रभारी सोहनलाल को दी। पहले स्थानीय लोगों ने अपने प्रयास से ही आग पर काबू पाने का प्रयास किया, लेकिन वे विफल रहे।

रात लगभग 1:30 बजे दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची, तब तक तीनों दुकानें जलकर राख हो गईं। दमकलकर्मी (Fireman) ने लगभग दो घंटे की मेहनत के बाद आग पर काबू पाया।

- Advertisement -
sikkim-ad

मोटरसाइकिल गैरेज में रखी स्कूटी भी पूरी तरह जलकर राख हो गई

घटना से प्रभावित लोगों के अनुसार तीनों दुकान में करीब आठ लाख रुपए का सामान रखा था। इसमें दो चप्पल की दुकान और एक Motorcycle Garage था।

मोटरसाइकिल गैरेज में रखी एक स्कूटी भी पूरी तरह जलकर राख हो गई।

Share This Article