चतरा: टंडवा थाना प्रभारी प्रमोद पांडेय ने वाहन चेकिंग अभियान चलाकर तीन तस्करों को डेढ़ किलो अफीम के साथ गिरफ्तार किया है।
प्रमोद पांडेय ने बताया कि तस्कर अफीम को कुडू ले जा रहे थे।
इसके लिए तस्करों ने मोटरसाइकिल का प्रयोग किया था।पुलिस ने मोटरसाइकिल की डिक्की की तलाशी ली।
इस क्रम में उसमें रखे डेढ़ किलो अफीम को जब्त कर लिया।
साथ ही पुलिस ने तस्करों के पास से तीन फोन भी जब्त किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि गिरफ्तार तीनों आरोपितों को जेल भेजा गया है।