धनबाद: छठ के अवसर पर बिहार जाने वाले लोगों के लिए रेलवे धनबाद से तीन स्पेशल ट्रेनें चला सकता है। डीआरएम आशीष बंसल ने बुधवार काे मीडिया को बताया कि छठ पर धनबाद से प्रस्तावित तीन ट्रेनाें में एक ट्रेन सीतामढ़ी, दूसरी कटिहार और तीसरी बिहार के रास्ते गाेरखपुर के लिए हो सकती हैं।
अधिक भीड़ हाेने पर अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का प्रस्ताव ईसीआर मुख्यालय काे भेजा जाएगा।
कम भीड़ हाेने की स्थिति में ट्रेनाें में अतिरिक्त काेच लगाए जा सकेंगे। अभी बिहार जाने वाली विभिन्न ट्रेनों में हाे रही बुकिंग पर नजर रखी जा रही है।