रांची: चान्हो थाना पुलिस ने खलारी रोड से तीन चोर को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार चोरों में कलाम अंसारी, गोपाल प्रसाद साहू और हसीब अंसारी शामिल हैं।
इनके पास से एक ऑटो, छह चार्जेबल बैटरी, एक स्टेबलाइजर, एक समरसेबल मशीन, एक प्रिंटर और तीन मोटर पम्प सेट बरामद किए गए हैं।
ग्रामीण एसपी नौशाद आलम ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर तीनों को गिरफ्तार किया गया और इनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया।
ये सभी गिरोह बनाकर इलाके में चोरी के वारदात को अंजाम देते थे।