दुमका में चोरी के सामान के साथ तीन चोर गिरफ्तार

Central Desk
1 Min Read

दुमका: मुफस्सिल थाना पुलिस ने चोरी के सामान के साथ तीन चोर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।

गिरफ्तार चोर नगर थाना क्षेत्र के रसिकपुर, बढईपाड़ा निवासी अमित शर्मा, डब्लू शर्मा एवं राजा शर्मा है। गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के नेतुनपहाड़ी चौक के समीप से हुई है।

एसडीपीओ विजय कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी मुफस्सिल थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस चोरी के दो टाइल्स पॉलिस मशीन, दो टाइल्स कटर मशीन, दो ब्लूटूथ स्पीकर एवं दो जिओ मोबाइल गिरफ्तार चोरों के निशानदेही पर बरामद किया।

पुलिस यह कार्रवाई मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अमरपुर गांव निवासी रामदेव मिर्धा के लिखित शिकायत पर की।

- Advertisement -
sikkim-ad

गिरफ्तार चोरों ने स्वीकारा कि 28 फरवरी को नेतुन पहाड़ी स्थित राजकुमार भगत के घर से राजमिस्त्री का सामान की चोरी किया था। पुलिस को यह सफलता थाना प्रभारी उमेश राम के नेतृत्व में गठित टीम को मिली।

Share This Article