चतरा: प्रतिबंधित नक्सली संगठन तृतीय प्रस्तुती कमेटी (TSPC) के एरिया कमांडर विनोद महतो उर्फ मुरारी के दस्ते के तीन सक्रिय सदस्य को पुलिस ने गिरफ्तार (Area Commander Vinod Mahto Arrest) किया है।
गिरफ्तार उग्रवादियों (Militants) में गोवर्धन महतो उर्फ पिंटू महतो, ललित महतो उर्फ संदीप कुमार और सुरेंद्र महतो शामिल है। इनके पास से एक सफेद स्कार्पियो, एक लाल रंग की बुलेट, चार मोबाइल और सीम कार्ड बरामद किया गया है।
टंडवा SDPO शंभू कुमार सिंह ने सोमवार को बताया कि प्रतिबंधित उग्रवादी संगठन TSPC के नाम पर पिपरवार कोयलांचल क्षेत्र में काम करने वाले कोयला कारोबारी, ट्रांसपोर्ट कंपनी और ठेकेदार को मोबाइल फोन पर धमकी (Threatening) देते हुए लेवी (Levy) की मांग कर रहे थे।
तीनों को चतरा जेल भेज दिया
इस मामले की जानकारी मिलने पर एक विशेष टीम (Special Team) का गठन किया गया। विशेष टीम ने छापामारी करते हुए एरिया कमांडर बिनोद महतो उर्फ मुरारी के दस्ता के तीन सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार किया है।
तीनों को चतरा जेल भेज दिया है। जबकि एरिया कमांडर की गिरफ्तारी के लिए पिपरवार पुलिस लगातार छापामारी अभियान (Raid Operation) चला रही है। वह पुलिस टीम को चकमा देकर भाग निकला।