रांची में TPC के तीन उग्रवादी गिरफ्तार

चान्हो थाना पुलिस ने उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में गोविंद कुमार यादव, गुलाम गौस और मो फराज आलम उर्फ शाहरुख खान शामिल है।

News Aroma Media
2 Min Read

रांची: चान्हो थाना पुलिस (Chanho Police Station) ने उग्रवादी संगठन तृतीय प्रस्तुति कमेटी (TPC) के तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार उग्रवादियों में गोविंद कुमार यादव, गुलाम गौस और मो फराज आलम उर्फ शाहरुख खान शामिल है। इनके पास से सात अलग-अलग कंपनी के मोबाईल, दो सिम कार्ड और चार आधार कार्ड बरामद किया गया है।

ग्रामीण SP हारिश बिन जमा (Harish Bin Jama) ने गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया कि चान्हो थानान्तर्गत चोड़ा और बुढ़मू को जोडने वाली पुल का निर्माण कराया जा रहा है। पुल निर्माण का कार्य करा रहे कम्पनी के मालिक को छह सितम्बर को WhatsApp Callके माध्यम से पांच लाख रूपया लेवी की मांग की गई।

लेवी की मांग TPC के एरिया कमांडर विक्रम गंझु ने की। पैसे नहीं देने पर गोली मारने एवं काम नहीं होने देने की धमकी भी गंझु ने दी ।

3 अपराधी गिरफ्तार, मोबाइल और सिम जब्त

इस संबंध में छह सितम्बर को थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी थी। साथ ही धमकी देने वाले ने कहा गया था कि मोबाईल नंबर के पीछे मत पड़ो ऐसे काफी फर्जी सीम एवं सीम लेने का तरीका हम लोगों के पास उपलब्ध है।

SP ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए खलारी DSP अनिमेष नैथानी (Animesh Naithani) के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। अनुसंधान और तकनीकी सहयोग के क्रम में मो फराज आलम ने पांच सिम कार्ड नंबर लेकर गुलाम गौस एवं गोविन्द के जरिये TPC के एरिया कमांडर विक्रम गंझू को दिया।

- Advertisement -
sikkim-ad

विक्रम गंझू ने मोबाईल से धमकी देकर लेवी के लिए राशि की मांग की। पुलिस ने मामले में तीन उग्रवादियों को गिरफ्तार किया और घटना में इस्तेमाल किये गए मोबाइल और सिम कार्ड बरामद किया ।

Share This Article