गिरिडीह में अवैध बालू लदा तीन ट्रैक्टर जब्त, तीन गिरफ्तार

News Aroma Media
1 Min Read

गिरिडीह: खोरीमहुआ एसडीएम और एसडीपीओ ने शुक्रवार को छापामारी करके बालू लदे तीन ट्रक को जब्त कर लिया। साथ ही तीन गाड़ी चालक को भी गिरफ्तार कर लिया है।

बताया जाता है कि बालू को बिहार पटना भेजी जा रही थी। एक सफ्ताह पूर्व भी उक्त अधिकारियों ने गावां में बालू के अवैध उत्खनन को लेकर छापेमारी की थी। लेकिन तब कोई वाहन जब्त नही हो पाया था।

हालांकि इन ट्रकों में एक ट्रक मालिक अपने वाहन में लदे बालू का चालान दिखा रहा है।

लेकिन सूत्रों के अनुसार कार्रवाई के बाद उक्त चालान को निर्गत किया गया है।

एसडीएम धीरेन्द्र सिंह ने प्रखंड में बालू के अवैध उत्खनन पर प्रखंड प्रशासन पर भी सवाल उठाया है।

- Advertisement -
sikkim-ad

एसडीएम व एसडीपीओ की संयुक्त छापेमारी में गोवंश से लदे एक पिकअप वाहन को भी जब्त किया गया है।

अधिकारियों ने सभी जब्त वाहनों को गावां पुलिस के हवाले कर दिया है।

Share This Article