हजारीबाग: चौपारण पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर तीन ट्रकों को जब्त करने में सफलता प्राप्त की है।
तीनों में अवैध रूप से मवेशी लोड कर बंगाल ले जाया जा रहा था।
दनुआ घाटी के जोरन्दाबा पल के पास उन्हें पकड़ा गया।
पुलिस को सूचना मिली थी कि बिहार के तरफ से तीन ट्रकों में अवैध रूप से तस्करो द्वारा मवेशी को बंगाल ले जाया जा रहा हैं।
इस सूचना के सत्यापन हेतु सस्त्र पुलिस के जवान दनुआ घाटी कट के पास तीनों वाहनों का इंतजार करने लगे।
शनिवार अहले सुबह करीब साढ़े चार बजे तीनों वाहन को आता देख सशस्त्र बल के सहयोग से रुकने का इशारा किया गया, लेकिन वाहन चालक और तेजी से भागने लगा।
पीछा करने पर तीनों चालक अपनी गाड़ी को दनुआ घाटी के पास खड़ी कर भागने लगे।
पुलिस बल के जवानों ने कृष्णा सिंह, साजिद खान और लालबिहारी यादव को पकड़ लिया। पकड़े गये चालकों को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।