धनबाद में क्षमता से अधिक गिट्टी लदे तीन वाहन को किया गया जब्त

Central Desk
1 Min Read

धनबाद: जिला खनन पदाधिकारी ने शुक्रवार रात धनबाद-बोकारो मुख्य मार्ग पर ग्राम रक्षा दल महुदा तेलमोचो के समीप क्षमता से अधिक गिट्टी लदे तीन वाहनों को पकड़ा।

कागजात नहीं दिखाने पर सभी वाहनों को जब्त कर महुदा थाना के हवाले कर दिया गया।

इस संबंध में जिला खनन निरीक्षक सुनिल कुमार महतो ने बताया कि तीनों हाइवा ओवर लोड गिट्टी लेकर बोकारो की ओर जा रहे थे।

जांच के दौरान तीनों हाइवा जेएच-10बीसी/9389, जेएच-09 एएल/7909 और जेएच 09 एएफ 9282 को रोका गया।

वाहनों का कागजात एवं गिट्टी की चालान की मांग की गई परन्तु वाहन चालक कोई कागजात नहीं दिखा सके। इसके चलते तीनों गाड़ियों को जब्त कर लिया गया।

- Advertisement -
sikkim-ad

तीनों वाहनों पर मामला दर्ज कर जुर्माना लगाया गया है।

उल्लेखनीय है कि महुदा थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग से प्रतिदिन ओवरलोड वाहन बेरोकटोक आते-जाते हैं। कभी- कभार ऐसे ही वाहनों के कारण लोगों की जान भी चली जाती है।

Share This Article