Sahibganj News: बीते रात कोटालपोखर-हिरणपुर मुख्य पथ स्थित शांति चौक दुर्गा मंदिर के पास बरहरवा CO ऐजाज हुसैन (Aijaz Hussain) ने बगैर माइनिंग चलान (Mining Challan) के स्टोन चिप्स (Stone Chips) लोड 3 वाहन पकड़े।
सभी 12 चक्का वाहनों पर स्टोन चिप्स (Stone Chips) लदा था। जिसके बाद सभी वाहन को जब्त कर कोटालपोखर थाने (Kotalpokhar Police Station) लाया गया।
फिलहाल CO के लिखित आवेदन पर प्राथमिकी (FIR) दर्ज करने की प्रक्रिया चल रही थी।