रांची में तीन महिलाओं को बनाया बंधक, खिड़की से कर रही थीं ताक-झांक

News Alert
1 Min Read

रांची: रांची के सदर थाना क्षेत्र के जयप्रकाश नगर में बच्चा चोरी (child stealing) के शक में तीन महिलाओं को बंधक (Three Women Hostage) बना लिया गया।

बताया गया कि तीनों महिलाएं घरों के अंदर घुस कर खिड़की से ताक-झांक कर रही थीं।

स्थानीय लोगों को लगा कि ये महिलाएं बच्चा चोर हैं। इसके बाद तुरंत कार्रवाई (Action) करते हुए गेट के अंदर उन्हें बंद कर ताला लगा दिया गया। इन पर आरोप था कि ये महिलाएं बच्चा चोरी करती हैं।

हिदायत दी गयी कि किसी के घर में बिना अनुमति के प्रवेश ना करें

साथ ही घरों में चोरी की वारदात (Theft) को अंजाम देती है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों बंधक महिलाओं को वहां से छुड़ाया तथा हिरासत में ले लिया।

थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो (Shyam Kishore Mahato) ने बताया कि तीनों महिलाओं को बॉन्ड भरवाकर छोड़ दिया गया। साथ ही हिदायत दी गयी कि किसी के घर में बिना अनुमति के प्रवेश ना करें।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article