पटना: राज्य की राजधानी के बाहरी इलाके मोकामा शहर में गुरुवार को गंगा नदी (River Ganges) में नहाने के दौरान तीन युवक डूब गए।
घटना मोकामा नगर परिषद (City Council) के अंतर्गत आने वाले महादेव स्थान घाट की है।
पुलिस के अनुसार पांच युवक गंगा स्नान करने गए थे। नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे।
वहां मौजूद स्थानीय मछुआरों (Local Fishermen) ने उनमें से दो को बचा लिया।
शवों को बाहर निकालने में कामयाब
मृतकों की पहचान श्याम कुमार, शिवम कुमार और आयुष कुमार के रूप में हुई है।
सूचना पाकर तुरंत राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (NDRF) की एक Team को बुलाया गया।
वे शवों को बाहर निकालने में कामयाब रहे। मृतक मोकामा के रहने वाले थे।