बाइक से गिरकर तीन युवक घायल, विवाह समारोह से लौट रहे थे

समाजसेवी हेना शेख और रहीम शेख ने घायलों को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया

News Aroma Media
1 Min Read

राजमहल: जिले के राजमहल थाना (Rajmahal Police Station) क्षेत्र अंतर्गत नया बस्ती के कठपुल के पास 05 जून को बाइक से गिरकर 3 युवक घायल हो गए।

वे एक विवाह समारोह से अपने घर मटियाल लौट रहे थे कि राजमहल-तीनपहाड़ मुख्य पथ (Rajmahal-Tinpahar Main Road) पर नया बस्ती के समीप तेज गति के कारण बाइक दुर्घटनाग्रस्त हो गई।

तीनों युवकों को साहिबगंज अस्पताल रेफर कर दिया गया

हादसे में 18 वर्षीय फैजान शेख, 19 वर्षीय अल्ताफ शेख और 19 वर्षीय राशिद खान घायल हो गए।

समाजसेवी हेना शेख और रहीम शेख ने घायलों को राजमहल अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया।

जहां से तीनों युवकों को साहिबगंज अस्पताल (Sahibganj Hospital) रेफर कर दिया गया। इनमें एक की स्थिति गंभीर बताई जा रही है।

- Advertisement -
sikkim-ad
Share This Article