गिरिडीह : पीरटांड़ थाना क्षेत्र (Pirtand police station area) के पालगंज मोड़ के समीप सोमवार को एक बाइक की टक्कर सवारी गाड़ी से हो गई।
दुर्घटना में बाइक सवार तीन युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सवारी गाड़ी विपरित दिशा से आ रही थी।
स्थानीय लोगों ने तीनो घायलों को एम्बुलेंस से इलाज के लिए सदर अस्पताल (Sadar Hospital) भेजा।
शादी से लौट रहे थे अपने घर
प्राथमिक उपचार के बाद तीनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए धनबाद रेफर (Dhanbad Refer) कर दिया गया।
घायलों में नीरज गुप्ता, वीरेंद्र राम और अजीत लोहानी है। तीनों बोकारो जिले के रहने वाले हैं। शादी समारोह में भाग लेने तीनों गिरिडीह (Giridih) आए थे।
शादी खत्म होने के बाद आज वापस अपने घर बौकारो लौट रहे थे। इघर पीरटांड़ थाना पुलिस (pirtand police station) ने बाइक जब्त कर ली है।