देवघर: सरावां थाना क्षेत्र के नावाडीह गांव के समीप सड़क दुर्घटना में तीन युवक घायल को गये। घायल युवकों में अमर, अमीर व सोनू हैं, जो अपने बाइक पर सवार होकर सरावां से मधुपुर जा रहे थे।
तभी नावाडीह गांव के समीप एक तीखा मोड़ पर सामने से आ रही एक ट्रक के आ जाने से उसे बचाने के क्रम में सड़क के किनारे एक बैरियर में टकरा गया। बाइक काफी क्षति ग्रस्त हो गई और तीनों सड़क के किनारे गिर पड़ा।
कुछ देर बाद राहगीर की नजर जब पड़ी तो उसे एक ऑटो के मदद से तीनों को सदर अस्पताल भेज दिया।
सदर अस्पताल के चिकित्सकों ने भर्ती कर तीनों का इलाज शुरू किया, जिसमें दो की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच बाइक को जब्त कर थाना लाया और मामले की छानबीन शुरू कर दी।