दुमका: जिले के जामा थानाक्षेत्र के अमलाचातर गांव के पास दो बाइक में टक्कर के बाद विपरीत दिशा से आ रहे कंटेनर की चपेट में आने से तीन युवक की मौत हो गई।
मृतकों की पहचान गोड्डा जिला के महागामा थाना क्षेत्र के मोहनी गांव निवासी राजेश कुमार (35), राहुल कुमार (16) एवं पंकज पासवान के रूप में हुई है।
इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गये, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
घायल दोनों युवक साहेबगंज से धनबाद जा रहे थे।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।
जानकारी के मुताबिक एक बाइक पर सवार दो युवक साहेबगंज से धनबाद जा रहे थे।
रास्ते में जामा थाना क्षेत्र के अमला चातर गांव के पास गैस कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में दूसरी बाइक ने धनबाद जा रही बाइक को टक्कर मार दी, जिसके बाद दूसरी बाइक पर सवार तीनों युवक गैस कंटेनर की चपेट में आ गए और तीनों की मौत घटनास्थल पर हो गई।
इस घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जामा थाना प्रभारी ने बताया कि गैस कंटेनर को ओवरटेक करने के चक्कर में हादसा हुआ।
घायल साहेबगंज के रहने वाले हैं। वहीं तीनों मृतक गोड्डा जिले के रहने वाले थे। पुलिस मृतकों की शिनाख्त में जुटी है।