Accident In Ramgarh : रामगढ़ जिले के कुज्जु थानांतर्गत नया मोड़ NH 33 फोरलेन पर सोमवार को हुए सड़क दुर्घटना (Road Accident) में तीन युवकों की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार एक ट्रेलर की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की घटनास्थल पर ही मौत (Death) हो गई वहीं दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गई।
जिसके बाद घटना से आक्रोशित लोगों ने रांची-पटना मुख्य मार्ग को पूरी तरह जाम कर दिया। इस कारण सैकड़ों गाड़ियों की लंबी कतार लग गई।
वहीं घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस और अंचल अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचकर लोगों को समझने का प्रयास किया। मृतकों में चंदन मुंडा, राजा मुंडा, आदित्य कुमार महतो शामिल है।
विपरीत दिशा से आ रहे थे बाइक सवार तीन युवक
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार एक बाइक पर सवार होकर 3 युवक विपरीत दिशा से नया मोड़ की ओर आ रहे थे। इसी दौरान सामने से आ रहे ट्रेलर की चपेट में आ गए। जिससे घटनास्थल पर ही एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई और दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए।
जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवकों को इलाज के लिए Sadar Hospital भेजा। दोनों युवकों में से एक युवक की मौत रास्ते में हो गई और एक युवक की मौत अस्पताल में हो गई है।
इस दुर्घटना की सूचना पाकर युवक के परिजन घटनास्थल पर पहुंचे, जिसके बाद वहां पर चीख-पुकार मच गयी। तीनों युवक कुज्जु के दिगवार बस्ती के रहने वाले थे।