दुमका: नगर थाना पुलिस ने अलग-अलग स्थानों से चोरी के प्रयास में तीन चोर को गिरफ्तार कर रविवार को जेल भेज दिया।
शहर के बीचोबीच वी मार्ट मॉल के सामने बाइक चोरी करते एक युवक लोगों के हत्थे चढ़ गया। लोगो ने जमकर पिटाई कर नगर थाना पुलिस को सौंप दिया।
गिरफ्तार चोर जामा थाना क्षेत्र के छैलापाथर गांव निवासी खालिद अंसारी है।
आरोपी युवक को वी मार्ट के बोकारो जिला के चंदनकियारी थाना क्षेत्र के मदनपुर गांव निवासी श्यामल ओझा के लिखित बयान पर चोरी के प्रयास के मामले में प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दी है।
लिखित बयान में मैनेजर ने बताया कि प्रतिदिन की तरह मार्ट के सामने बाइक खड़ा कर अपने केबिन में चला गया।
कुछ देर बाद लॉक खोलकर बाईक लेकर भागने के प्रयास में सुरक्षा गार्ड की नजर पड़ी। सुरक्षा गार्ड ने शोर मचाते हुए बाइक को पीछे से स्थानीय लोगो की मदद से पकड़ लिया।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच नगर थाना पुलिस आरोपी युवक को थाना ले आयी। इधर नगर थाना की गस्ती दल पुलिस शनिवार को देर रात बस स्टैंड के समीप चोरी के प्रयास में एक अन्य युवक को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार युवक जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के गणेश शर्मा है। पुलिस चोरी के प्रयास में तीसरी गिरफ्तारी सरायरोड से की।
गिरफ्तार आरोपी युवक थाना क्षेत्र के डंगालपाड़ा निवासी गंगा मिर्धा है। आरोपी युवक की गिरफ्तारी व्यवसायी मनोज अग्रवाल के लिखित शिकायत पर हुई।
आरोपी युवक मनोज अग्रवाल के घर के सामने खड़ी पिकअप वैन से मोबाईल चोरी करते रंगे हाथ धराया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दी।
मामले में नगर थाना प्रभारी देवव्रत पोद्दार ने बताया कि अलग-अलग चोरी के प्रयास में तीन आरोपी युवक को पुलिस न्यायिक हिरासत मे जेल भेज दी है। गिरफ्तार आरोपियों का अपराधिक इतिहास रहा है। दो बार पूर्व में भी आरोपी युवक जेल जा चुके है।