थ्येनवन-1 ने मंगल ग्रह की पहली फोटो भेजी

News Aroma Media
1 Min Read

बीजिंग: चीन के पहले मंगल अन्वेषण मिशन थ्येनवन-1 डिटेक्टर ने 5 फरवरी की रात को 8 बजे इंजन को प्रज्वलित कर चौथी बार अपनी कक्षा में सुधार किया, ताकि निर्धारित योजना के अनुसार मंगल ग्रह के गुरुत्वाकर्षण में पहुंच सके।

अब तक, थ्येनवन-1 लगभग 197 दिनों तक उड़ान भर चुका है।

वह पृथ्वी से लगभग 18.4 करोड़ किलोमीटर और मंगल ग्रह से लगभग 11 लाख किलोमीटर दूर है।

उसकी उड़ान दूरी 46.5 करोड़ किलोमीटर हो चुकी है। डिटेक्टर की विभिन्न प्रणाली अच्छी स्थिति में है।

इससे पहले, मंगल ग्रह से लगभग 22 लाख किलोमीटर की दूरी पर थ्येनवन-1 ने मंगल की पहली फोटो खींची।

- Advertisement -
sikkim-ad

(साभार-चाइना मीडिया ग्रुप, पेइचिंग)

Share This Article