नई दिल्ली: वाहन बनाने वाली कंपनी टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने 1 मई से अपनी कार की कीमतों में बढ़ोतरी कर दी है। बता दें कि टाटा मोटर्स वैरिएंट और मॉडल (Tata Motors Variants and Models) के आधार पर अपनी कारों की कीमतों में औसतन 0.6 फीसदी की बढ़ोतरी कर रही है।
एक आधिकारिक बयान में Tata Motors ने कहा कि कंपनी रेगुलेटरी चेंज और इनपुट (Regulatory Change and Inputs) लागतों में हुई वृद्धि के कारण कीमतें बढ़ा रही है। कीमतें 1 अप्रैल 2023 को लागू हुए Bays6 फेज-2 Emission Norms में परिवर्तन का परिणाम है।
कॉमर्शियल वाहनों पर 5 फीसदी तक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की
सभी वाहन निर्माता E20 fuel से चलने वाले Model Launch करने के लिए काम कर रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप कारों की कीमतों में बढ़ोतरी हुई है। फरवरी में बढ़ोतरी के बाद कंपनी द्वारा अपने यात्री वाहनों के लिए यह दूसरी कीमत वृद्धि होगी।
Automaker ने यात्री वाहनों के अपने आंतरिक दहन इंजन पोर्टफोलियो में औसतन 1.2 फीसदी वृद्धि की थी। पिछले महीने टाटा मोटर्स ने अपने कॉमर्शियल वाहनों (Commercial Vehicles) पर 5 फीसदी तक की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
कारों की कीमतों में 2,000 रुपये से 15,000 रुपए के बीच बढ़ोतरी
टाटा मोटर्स के प्रमुख कार मॉडल जैसे Tiago, Tigor, Punach, Harrier, Nexon और Safari 1 मई से महंगे हो जाएंगे। बता दें कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) के इन सारे व्हीकल्स की कीमत 5.54 लाख से लेकर 25 लाख के बीच है।
सिर्फ Tata Motors ही नहीं, बल्कि भारत के अन्य प्रसिद्ध वाहन निर्माताओं ने भी इस साल की शुरुआत में यात्री वाहनों की कीमतों में वृद्धि की है। मारुति से लेकर Hyundai और Honda तक ने Variantके आधार पर अपनी कारों की कीमतों में 2,000 रुपये से 15,000 रुपए के बीच बढ़ोतरी की है।