मेदिनीनगर: Dhanbad रेल मंडल के सहायक वाणिज्य प्रबंधक पंकज कुमार के निर्देश पर डाल्टनगंज स्टेशन (Daltonganj Station) के विभिन्न यात्री और एक्सप्रेस ट्रेनों में मिशन 70 हजार राजस्व हासिल करने को लेकर CIT BM पांडेय के नेतृत्व में रविवार से टिकट चेकिंग अभियान शुरू किया गया है।
CIT ने बताया की टीम के सभी सदस्यों को निर्धारित लक्ष्य को हासिल करने के लिए विशेष रणनीति के तहत चेकिंग अभियान (Checking Operation) शुरू किया है।
अभियान के चलाने से राजस्व में इजाफा
उन्होनें बताया कि सहायक वाणिज्य प्रबंधक के निर्देश पर टीम के सभी ऊर्जावान सदस्यों ने अभियान शुरू कर दिया है।
अब नियमित औचक टिकट चेकिंग (Surprise Ticket Checking) की जायेगी। सभी को टिकट लेकर यात्रा करनी चाहिए।
उन्होंने बताया की अभियान के चलाने से राजस्व में इजाफा हुआ है।