EID को लेकर सभी जिलों में चाक-चौबंद सुरक्षा व्यवस्था, 6000 अतिरिक्त जवान…

समझा जा रहा है कि रामनवमी के दौरान जहां-जहां विधि-व्यवस्था संबंधित परेशानी हुई थी, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं

News Update
1 Min Read

रांची: झारखंड में ईद (Eid) को लेकर सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद कर दी गई है। पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार सभी संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस (Police) गश्त तेज है।

बताया जा रहा है कि राज्य के सभी 24 जिलों में 6000 अतिरिक्त जवानों को तैनात किया गया है।

झारखंड पुलिस (Jharkhand Police) ने अपनी खुफिया एजेंसी को भी सक्रिय कर दिया है, ताकि उन संदिग्धों पर नजर रखी जा सके, जिनसे अमन-चैन को खतरा हो सकता है।

ऐसे तत्वों पर पुलिस समय रहते त्वरित कार्रवाई करेगी।

20 से 24 अप्रैल तक तैनात रहेंगे जवान

स्थिति को भागते हुए रांची (Ranchi) और जमशेदपुर (Jamshedpur) में विशेष तौर पर बम निरोधक दस्ते, अश्रु दस्ता की तैनाती की गई है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जवानों की तैनाती 20 अप्रैल से लेकर 24 अप्रैल तक की गई है। इसे लेकर आईजी अभियान ने आदेश जारी कर दिया है।

समझा जा रहा है कि रामनवमी के दौरान जहां-जहां विधि-व्यवस्था संबंधित परेशानी हुई थी, वहां सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं।

जमशेदपुर, साहेबगंज और रांची जिले पर सुरक्षा बलों की विशेष नजर है।

राज्य के प्रमुख नमाज अता किए जाने वाले मैदानों में सिविल ड्रेस में स्पेशल ब्रांच और बिहार पुलिस के पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे।

Share This Article