Koderma Fire in Ration Shop : कोडरमा (Koderma ) जिले के जयनगर प्रखंड के तिलोकरी निवासी उमाशंकर मोदी की राशन दुकान में शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे वज्रपात से निकली चिंगारी (Spark) से आग लग गई।
जिससे पूरा दुकान जलकर राख हो गया। इस आगलगी में करीब पांच लाख रुपए का नुक़सान हुआ है।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार घटना के वक्त परिवार के सभी सदस्य घर से बाहर थे। उमाशंकर मोदी की बेटी खाना खाकर घर में सो रही थी।
उसी समय अचानक तेज बादल गरजने के कारण वज्रपात (Thunderclap) की चिंगारी उसकी दुकान में प्रवेश किया और आग दुकान में लग गई।
आग बुझाने का ग्रामीणों ने अथक प्रयास किया, लेकिन आग (Fire) की लपेटे इतनी तेज थी की आग को बुझाने में ग्रामीण नाकाम रहे। फिर ग्रामीणों ने मोटर पंप चलाकर किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक दुकान का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।