रांची से खुलने वाली दो ट्रेनों का 1 अप्रैल से बदला समय

रेलवे के अनुसार, ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू अब हटिया से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी, जबकि नुआगांव से झारसुगुड़ा के बीच इसकी समय सारिणी पूर्ववत रहेगी

News Update
1 Min Read

Train Timing: 1 अप्रैल से रांची से खुलने वाली दो ट्रेनों की समय (Train Timings) सारिणी में परिवर्तन किया गया है।

रेलवे (Railway) के अनुसार, ट्रेन संख्या 18175 हटिया-झारसुगुड़ा मेमू अब हटिया से दोपहर 1:10 बजे खुलेगी, जबकि नुआगांव से झारसुगुड़ा के बीच इसकी समय सारिणी पूर्ववत रहेगी।

इसी तरह, ट्रेन संख्या 68085 टाटानगर-बरकाकाना मेमू (वाया मुरी) अब टाटानगर से दोपहर 3:00 बजे रवाना होगी। चांडिल से बरकाकाना (Barkakana) के बीच इसका समय पूर्ववत रहेगा।

Share This Article