IAS टीना डाबी ने ऐसा भावुक पोस्ट किया कि जैसलमेर वालों का जीत लिया दिल…

जिले के लोगों को महिला अफसर ने न केवल धन्यवाद दिया है, बल्कि लिखा है कि वे यहां की यादों को संजोकर अपने साथ ले जा रही हैं

News Aroma Media
4 Min Read
#image_title

IAS Tina Dabi: 2015 IAS बैच की टॉपर (Batch Topper) और राजस्थान कैडर (Rajasthan Cadre) की बहुचर्चित अफसर Tina Dabi 5 जुलाई से मैटरनिटी लीव (Maternity Leave) पर चली गई थीं।

उनके स्थान पर शुक्रवार को 2013 बैच के आशीष गुप्ता के रूप में नया कलेक्टर लगाया गया है। निवर्तमान जिला कलेक्टर Tina Dabi ने अपने Instagram पर एक भावुक पोस्ट में जैसलमेर (Jaisalmer) से अपनी जुड़ी हुई यादों को शेयर किया है।

जिले के लोगों को महिला अफसर ने न केवल धन्यवाद दिया है, बल्कि लिखा है कि वे यहां की यादों को संजोकर अपने साथ ले जा रही हैं।

IAS टीना डाबी ने ऐसा भावुक पोस्ट किया कि जैसलमेर वालों का जीत लिया दिल…-IAS Tina Dabi did such an emotional post that won the hearts of the people of Jaisalmer…

छुट्टियों पर हो गईं रवाना

गौरतलब है कि जिला कलेक्टर रह चुकी टीना डाबी और उनके IAS पति प्रदीप गवांडे (Pradeep Gawande) के आंगन में आगामी सितंबर माह में नए मेहमान की किलकारी गूंजने वाली है।

- Advertisement -
sikkim-ad

जैसलमेर में ही रहने के दौरान टीना ने राज्य सरकार को अपने को नॉन फील्ड पोस्टिंग (Non Field Posting) का आग्रह किया था, क्योंकि प्रेग्नेंसी (Pregnancy) की अवस्था में उनसे कार्य करना संभव नहीं हो पा रहा था।

उसके बाद यह महिला अफसर यहां से 5 जुलाई को अतिरिक्त जिला कलेक्टर (District Collector) को चार्ज देकर छुट्टियों पर रवाना हो गईं।

IAS टीना डाबी ने ऐसा भावुक पोस्ट किया कि जैसलमेर वालों का जीत लिया दिल…-IAS Tina Dabi did such an emotional post that won the hearts of the people of Jaisalmer…

Instagram पर भावुक पोस्ट

इसी बीच, शुक्रवार को Instagram पर आई उनकी इस भावुक पोस्ट ने आमजन को भाव विभोर कर दिया है। IAS Tina Dabi ने अपने Instagram एकाउंट पर लिखा, ”मैं सचमुच सौभाग्यशाली हूं कि मुझे जिला कलेक्टर और मजिस्ट्रेट के रूप में एक वर्ष तक इस अद्भुत जिले की सेवा करने का अवसर मिला।”

उन्होंने जिले में किए अपने बेहतरीन कार्यों और कुछ बेहतरीन यादों को 10 तस्वीरों के रूप में शेयर किया। जिसमें प्रमुख रूप से स्वच्छ जैसाण, जैसाण शक्ति कार्यक्रम (लेडीज फर्स्ट), बेहतरीन इंटरनेशनल डेजर्ट फेस्टिवल 2023 के आयोजन के साथ नवंबर 2022 में नीति आयोग (Niti Aayog) के आकांक्षी जिला कार्यक्रम में अखिल भारतीय रैंक 2 हासिल करने जैसी अमेजिंग एक यात्रा रही।

IAS टीना डाबी ने ऐसा भावुक पोस्ट किया कि जैसलमेर वालों का जीत लिया दिल…-IAS Tina Dabi did such an emotional post that won the hearts of the people of Jaisalmer…

IAS Dabi ने लिखा

IAS Dabi ने आगे लिखा, ”जैसलमेर में काम करने के शानदार अनुभव के साथ बहुत कुछ सीखने को मिला। यह सचमुच ज़बरदस्त एक यात्रा रही। और अपने को भाग्यशाली मानती हूं कि बहुत बड़ा अवसर मिला। मैं जैसलमेर को हमेशा मिस करूंगी और यहां की यादों को हमेशा संजोकर रखूंगी।”

IAS टीना डाबी ने ऐसा भावुक पोस्ट किया कि जैसलमेर वालों का जीत लिया दिल…-IAS Tina Dabi did such an emotional post that won the hearts of the people of Jaisalmer…

यह पोस्ट बन गई चर्चा का विषय

वहीं, महिला अफसर की तरफ से शेयर की गई यादों की इस भावुक और सराहना भरी पोस्ट को जैसलमेर के आमजन ने बहुत सराहा है। उनकी यह पोस्ट चर्चा का विषय भी बन गई है।

उन्होंने जो तस्वीरें Instagram पर शेयर की हैं, उनमें राष्ट्रीय पर्व पर कलेक्ट्रेट के अधिकारियों-कर्मचारियों के साथ की फोटो से लेकर तिरंगा यात्रा, स्वच्छ जैसाण अभियान, जन सुनवाई, जैसाण शक्ति, मरु महोत्सव, छात्राओं की कैरियर काउंसलिंग (Career Counseling) की फोटो प्रमुख रूप से शामिल हैं।

गौरतलब है कि गत दिनों अमरसागर से हटाए गए पाकिस्तानी विस्थापितों (Pakistani Expatriates) को मूलसागर क्षेत्र में जब पुनर्वास किया था, तब कई पाकिस्तानी विस्थापित महिलाओं ने Tina Dabi को बेटा होने का आशीर्वाद दिया था।

उस दौरान टीना डाबी उस समय खिलाखिला कर हंस पड़ी थीं और उन्होंने कह दिया था कि बेटा और बेटी में फर्क नहीं समझती। बेटी होगी तो भी चलेगी।

Share This Article