जमशेदपुर: आदित्यपुर थाना (Adityapur Police Station) क्षेत्र के मांझी टोला स्थित नेताजी पथ निवासी 80 वर्षीय कपिलदेव सिंह ने मंगलवार की रात फांसी लगाकर आत्महत्या (Suicide) कर ली।
मिली जानकारी के अनुसार नाती पोतों से भरे-पूरे परिवार के बीच वृद्ध ने लंबी बीमारी से तंग आकर यह कदम उठाया।
उन्होंने आत्महत्या से पूर्व सुसाइड नोट भी लिखा, इसमें उन्होंने लिखा है कि मेरा परिवार से कोई झगड़ा नहीं है मैं बीमारी से परेशान होकर आत्महत्या कर रहा हूं।
सुसाइड नोट (Suicide Note) में उन्होंने 2018 से बीमारी से परेशान रहने की बात लिखी है।
घटना की सूचना पाकर आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतारकर पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।